Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देशी दो कट्टा, कारतूस व शराब के साथ महिला व एक व्यक्ति गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

गिरफ्तार आरोपी के साथ जानकारी देते दोनों प्रशिक्षु डीएसपी, थानाध्यक्ष व अन्य।



नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज स्टेडियम समीप जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 से नगर थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश व नेतृत्व में हथियार व शराब के साथ एक महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर नगर थाना में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी ने नगर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में संयुक्त रूप से जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया कि नगर थाना पुलिस द्वारा सुबह गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 स्थित एक घर में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर स्थानीय लोगों के समक्ष शुक्रवार को संध्या में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें गुप्त सूचना में बताया गया था कि उक्त घर से हथियार व कारतूस की खरीद-बिक्री की जाती है व देर रात अनजान व्यक्ति का आना-जाना लगा हुआ रहता है। इसी आधार पर एसपी अमित रंजन से निर्देश लेने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई संजीव कुमार सहित सिपाही करण कुमार व सदल बल के साथ जयप्रकाश नगर पहुंचकर संदिग्ध घर में स्थानीय लोगों के समक्ष घर का दरवाजा खुलवाकर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान घर में उक्त समय एक महिला व पुरुष की मौजूदगी देखी गई। जिसमें पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर महिला में अपना नाम श्वेता कुमारी (30) पति आदित्य कुमार निवास स्थान जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 बताया। वहीं मौजूद दूसरे व्यक्ति में शामिल राजू कुमार मंडल (39) पिता महेंद्र प्रसाद मंडल निवास स्थान पचीरा वार्ड संख्या 07 रानीगंज बताया गया। पूछताछ के बाद महिला के घर की जब तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में पूरब तरफ बने कमरे में लगे पलंग पर रखे तकिया के नीचे से दो देशी कट्टा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल सहित 750 एमएल का एक बोतल विदेशी बरामद किया गया।

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि इस छापेमारी के बाद विधिवत कागजी कार्रवाई करने के बाद नगर थाना कांड संख्या 218/24 वी आर्म्स एक्ट के तहत दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौके पर दोनों प्रशिक्षु डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष सहित आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार व नगर थाना पुलिस मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *