सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र में एक महिला पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई है। आरोपी को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 153/25 के तहत आरोपी मो रहमान (पिता मो जाकिर), निवासी खुटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या 11, पर अपनी पड़ोसी महिला पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला करने का आरोप है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भरगामा में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
घटना के बाद महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की अपील की। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और शुक्रवार रात को आरोपी के घर पर छापेमारी की, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रामाशीष राम और सशस्त्र बल के जवानों की टीम शामिल थी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।