सारस न्यूज़, अररिया।
सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के बीरबन गांव की एक महिला साइबर ठगों की बड़ी ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से उनके खाते से दो लाख रुपये की निकासी कर ली। इस घटना की जानकारी पीड़िता को तब हुई जब वह 19 अप्रैल को पहली बार बैंक पहुंची और खाते में जमा राशि की जानकारी मांगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीरबन वार्ड संख्या-09 निवासी सुगंधा देवी, पति फलानंद झा, का खाता फारबिसगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में है। उन्होंने 28 मार्च को अपने खाते में 2 लाख रुपये नकद जमा किए थे। परंतु 19 अप्रैल को जब वे बैंक पहुंचीं, तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि खाते में कोई राशि मौजूद नहीं है।
संदेह होने पर उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट निकाला, जिससे पता चला कि 28 मार्च से 13 अप्रैल के बीच उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से पूरी राशि निकाली जा चुकी है। हैरानी की बात यह है कि सुगंधा देवी ने न कभी यूपीआई का इस्तेमाल किया है, न ही एटीएम कार्ड का।
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।