सारस न्यूज, अररिया।
एक दिवसीय धरना के साथ पुतला दहन करते अभाविप के सदस्य।
अभाविप जिला इकाई अररिया द्वारा नगर मंत्री अंकित कुमार झा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में ममता बनर्जी के संरक्षण में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत स्थानीय अररिया महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया व ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर नगर मंत्री अंकित कुमार झा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हिंदू महिलाओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा बलात्कार की घटनाएं मानवता को झकझोर कर देने वाली है। तृणमूल कांग्रेस का पूरा नेतृत्व आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है। यह 1946 में स्वतंत्रता पूर्व संयुक्त बंगाल की नोआखाली की विध्वंस घटना की याद दिला रहा है। पश्चिम बंगाल की संदेश खाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण व उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछले व अनुसूचित जाति के हैं। अंकित कुमार झा ने कहा कि अभाविप केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि संदेशखाली के पीड़ित महिलाओं को सम्मानजनक न्याय मिले व दोषियों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में ऐसा कुकृत्य करने का कल्पना भी नहीं करें। मौके पर शुभम कुमार, अभिषेक भारती, राहुल आर्यन, मनोज कुमार, राजकुमार, नीतीश कुमार, रामनारायण सहित अन्य मौजूद थे।