Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में एनडीए की जीत पर अररिया में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

सारस न्यूज़, अररिया।

महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में एनडीए की शानदार जीत के बाद अररिया जिला एनडीए के कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक पर एकत्रित होकर जश्न मनाया। इस मौके पर अररिया जिला के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष और जदयू नेता आफताब अजीम, अररिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, भाजपा नेता प्रदीप पासवान, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र झा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश राज, कार्यालय मंत्री नीरज झा, महिला मोर्चा प्रवक्ता कनक लता ज्योति भगत, महिला मोर्चा महामंत्री पूनम यादव, नगर अध्यक्ष संजय अकेला, लोकसभा संयोजक अमरनाथ सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुमित ठाकुर, लाल झा, गुड्डू स्वर्णकार और सुमित भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने एनडीए की जीत को जनता का आशीर्वाद बताया और इसे मजबूत नेतृत्व और संगठित प्रयासों का परिणाम करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *