सारस न्यूज़, अररिया।
नववर्ष 2024 के आगमन पर चारों तरफ उमंग देखी जा रही है। कोई बाहर सैर सपाटे जाने के तैयार हो रहे हैं तो कोई मंदिरों में पूजा अर्चना की योजना बना रहे हैं। इसी दौरान अररिया की धरोहर विश्वप्रसिद्ध महाखड़गेश्वरी मां काली मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। जिले के लोगों ने नववर्ष का आगाज में मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ शुरू करने का मन बनाया है। वहीं दूसरी ओर युवाओं के समूह ने अपने पसंदीदा स्थान पहुंचकर पिकनिक मनाने की योजना बनाई है। नववर्ष के उत्साह का रंग हर आयु वर्ग लोगों के सिर चढ़कर देखा जा रहा है। युवा वर्ग अपने-अपने ढंग से नववर्ष का आंनद उठाने को खासा उत्साहित दिख रहे हैं।