सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों के महादलित टोला, अल्पसंख्यक टोलों एवं विद्यालयों में महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशानुसार विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चियों और माताओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने मासिक धर्म स्वच्छता के सही तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चियों और माताओं को बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। पैड का नियमित रूप से बदलना चाहिए और पैड बदलने से पहले हाथों को साबुन से धोना अनिवार्य है। पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने माहवारी आने पर संकोच न करने और अभिभावकों को इसके बारे में खुलकर बताने की सलाह दी।

इस अवसर पर बच्चियों के बीच ‘रैड डॉट चैलेंज’ का आयोजन किया गया, जिससे मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति उनकी समझ और जागरूकता को बढ़ावा मिला। साथ ही महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा निर्मित शैक्षिक फिल्म “खिलती कलियां” का भी प्रदर्शन किया गया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटेगना में जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती लोभा कुमारी ने कहा कि माहवारी के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान स्वस्थ खान-पान का विशेष ध्यान रखें और आहार में हरी साग-सब्जी अवश्य शामिल करें। साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, अररिया द्वारा बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस अवसर पर महिला विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, केंद्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर के कर्मी तथा पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे।