सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला स्थित ग्राम पंचायत राज दियारी, वार्ड संख्या 09 में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा सप्तमी पूजा के लिए सजकर तैयार हो गई है।
ग्रामीणों की मान्यता है कि इस मंदिर में दुर्गा मां स्वयं विराजमान हैं, और यह परंपरा लगभग 200 वर्षों से निरंतर चली आ रही है। हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा बड़े श्रद्धा और विधिपूर्वक की जा रही है।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप साह और अन्य सदस्यों जैसे विद्यानंद साह, राजेश कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, संतोष साह, रंजीत साह, राजेश कुमार पोद्दार, बिरदेश साह, अलख निरंजन, श्याम कुमार, सीताराम बहरदार, उग्रानंद साह, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार साह, देवेंद्र प्रसाद साह, रितेश साह और सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग पूजा के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।