Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

योग जीवन का वह दर्शन हैं, जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है।

सारस न्यूज़, अररिया।

योग तपस्या मौनभट्टी कार्यक्रम में मौजूद लोग।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र तेगाछिया में योग तपस्या मौनभट्टी कार्यक्रम आयोजन किया गया। भागलपुर से आये राजयोगिनी बीके अनीता दीदी, योग तपस्या भट्टी ने विधिवत रूप से करते हुए कहा कि योग मनुष्य के तन – मन दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। राजयोगिनी बीके अनीता दीदी, राज योगिनी बीके उर्मिला दीदी, चंद मिश्रा भाई ने कहा कि स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। योग करें, इसे अपनी आदत बनाएं। अररिया जिला के विभिन्न स्थानों से सभी ईश्वरीय पाठशाला से पहुंचे 200 से अधिक भाई-बहनों ने शामिल होकर गहन योग तपस्या अनुभूति की। राजयोगिनी बीके अनीता दीदी ने सभी भाइयों बहनों को निर्विघ्न जीवन बनाने की प्रेरणा दी। स्वमान में रहने का अभ्यास कराया। मौके पर किरण मिश्रा भाई, बीके दिनेश भाई, संजय गुप्ता भाई, बीके किरण बहन, बीके निर्मला बहन, जगतानंद मिश्रा, शिक्षक बालकृष्ण मिश्रा, भाजपा युवा जिला प्रवक्ता राहुल झा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *