• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मंडलकारा में चल रहा था योगासन, विचाराधीन कैदी ने कारा के छत पर गमछे का फंदा बना किया आत्महत्या।

सारस न्यूज़, अररिया।

मंडलकारा आत्महत्या: मृतक कैदी अमित भगत ने आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट, तीन लोगों को ठहराया जिम्मेवार, 19 लाख रुपए का उससे किया गया बेमानी।

सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन सहित परिजन एवं लोगों की भीड़।

जिला मुख्यालय के आरएस थाना क्षेत्र स्थित जिला मंडलकारा में एक तरफ योगासन अभ्यास जारी थी। इसी दौरान मंडलकारा में एनडीएफसी एक्ट के तहत कैद जोगबनी निवासी एक विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि कैदी जेल की छत पर चढ़ा एवं मौजूद ग्रिल में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी सूचना मिलने पर जेल प्रशासन ने आनन-फानन में कैदी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक कैदी की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के पटेलनगर वार्ड संख्या 07 निवासी अमित भगत (32) पिता शंकर भगत के रूप में हुई है। कैदी अमित भगत 15 मई से एनडीपीएस एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत में मंडलकारा में बंद था। इधर परिजनों की मानें तो अमित भगत आत्महत्या नहीं कर सकता है। उन्होंने मंडलकारा प्रशासन को इसका जिम्मेवार माना है। परिजनों ने कहा कि जबतक इसकी उचित जांच पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जाएगी। तबतक वे लोग शव को नहीं लेंगे।

योग दिवस पर कारा परिसर में चलाया जा रहा था योग कार्यक्रम।

घटित घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मंडलकारा अधीक्षक जवाहरलाल प्रभाकर ने बताया कि योग दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह मंडलकारा परिसर में योग कार्यक्रम चलाया जा रहा था। कैदी अमित भगत योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। इसके बाद वह जेल की दो मंजिल छत पर जाने के लिए लोहे के बने रेलिंग से गमछा का फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर लटक गया एवं आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने तुरंत कैद को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैदी अमित भगत के पॉकेट से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें तीन लोगों को मृतक कैदी ने जिम्मेवार ठहराया है। पहला व्यक्ति नेपाल के रानी निवासी सह कावेरी ज्वेलर्स के मालिक मनोज सोनी जिनका नेपाल मोबाइल संख्या 9804367804 है। जो मृतक कैदी अमित भगत का 08 लाख रुपए रखे हुए था। वहीं दूसरा व्यक्ति जोगबनी के उर्फलूंगी टिकुलिया बस्ती निवासी रामा यादव बताया गया। जिसके पास भी 08 लाख रुपए अमित भगत के थे। इधर तीसरा व्यक्ति जोगबनी निवासी सह आंध्रा-ओडिशा ट्रांसफॉर्ट के मालिक सुभाष झा को सुसाइड नोट में बताया गया है। जिनका मोबाइल संख्या 8084657421 है। जिसके पास अमित भगत का 03 लाख रुपए बकाया थे। इन तीनों व्यक्ति को अपने आत्महत्या का कैदी अमित भगत ने जिम्मेवार ठहराया है। तीनों व्यक्ति पर मृतक अमित भगत द्वारा कुल 19 लाख रुपए बेमानी करने का दावा सुसाइड नोट के द्वारा किया गया है। वहीं जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मौत से एक दिन पहले मृतक कैदी का अपनी पत्नी से भी बात हुई थी। जिसमें वह अपने परिवार को ठीकठाक से रहने को कह रहा था। जिसमें उसने यह भी कहा कि हम रहे या न रहे, लेकिन मेरा परिवार ठीक से रहे। साथ ही जेल अधीक्षक ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जेलर से शोकोज पूछा गया है। वहीं एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक होमगार्ड जवान को कारवाई के लिए जिला समादेष्टा को वापस किया गया है।

मेरा भाई आत्महत्या नहीं कर सकता।

इधर मृतक के भाई दीपक भगत ने बताया है कि अमित भगत के आत्महत्या की सूचना दी गई। लेकिन, मेरा भाई आत्महत्या नहीं कर सकता है। उससे बीते गुरुवार को भी बात हुई थी। जेलर की लापरवाही से यह घटना हुई है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिये। जबतक जेलर को निलंबित नहीं किया जायेगा। तबतक वह अपने भाई के शव को नहीं लेंगे। हालांकि जेल अधीक्षक के समझाने एवं सुसाइड नोट की सारी सच्चाई बताने पर मृतक कैदी अमित भगत के परिजन मृतक का शव अपने साथ जोगबनी ले गए।

मेरे पति को जेल में मारा गया।

मृतक कैदी अमित की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि अपने पति से उनका गुरुवार को वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी। उनके पति ने बताया कि पांव में घाव है। पत्नी ने कहा कि दवाई ले लीजिये, हम आयेंगे तो रुपये दे देंगे, तो उन्होंने कहा कि ठीक है। इसी दौरान मंडलकारा से घटना के दिन शुक्रवार को 11 बजे उनके पास संदीप नाम के लड़के ने फोन किया। उसने बताया कि अमित भगत ने आत्महत्या कर ली है। पत्नी ने कहा कि हमने कल ही अपने पति को कहा था कि कागज पटना चला गया है। एक महीना के अंदर आप बाहर आ जायेंगे। मेरे पति आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। उन्हें जेल में ही मारा गया है। रात में मौत हुई है व जेल से खबर 11 बजे दिन में मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *