Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वैवाहिक समारोह से लौटते युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर।

सारस न्यूज़, अररिया।

गंभीर रूप से घायल युवक का पूर्णिया में चल रहा इलाज, पुलिस जांच में जुटी

सोमवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहे एक युवक को सिरसिया-झिरवा नहर के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 35 वर्षीय राजेश सदा, पिता बुचाय सदा, निवासी नया टोला लहसनगंज के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, राजेश अपने सहयोगी रविंद्र ऋषिदेव, पिता विदो ऋषिदेव, और अन्य रिश्तेदारों के साथ मधुलता गांव में अपनी भतीजी की शादी के छेका कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, देर रात सभी अपने-अपने घर लौटने लगे, लेकिन राजेश अपने सहयोगी के साथ पीछे रह गया।

जैसे ही वे सिरसिया और झिरवा नहर के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोका। अपराधियों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए उनके पास मौजूद सभी सामान देने की मांग की। राजेश ने अपराधियों को अपने पास मौजूद मात्र 120 रुपये और मोबाइल दे दिया, लेकिन इतनी कम रकम देख अपराधियों ने गुस्से में आकर राजेश को गोली मार दी। गोली उसके पेट और सीने के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली लगने के बाद, घायल राजेश किसी तरह बाइक और मोबाइल वहीं छोड़कर पैदल ही मुशहरी गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। घायल युवक की बाइक वहीं पड़ी मिली।

ग्रामीणों ने तुरंत राजेश को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, फारबिसगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सदलबल अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *