सारस न्यूज़, अररिया।
बांस काटने के क्रम में ड्रिल मशीन से हाथ कटने का मामला प्रकाश में आया है।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत सुकेला मोड़ के पास विजय कुमार नाम का युवक शादी विवाह के टेंट में काम करता था। संध्या के 8 बजे के आसपास विजय कुमार टेंट के लिए बांस काट रहा था इसी बीच ड्रिल मशीन अनियंत्रित होकर विजय के हाथ पर लगा जिससे उसके दाएं हाथ का पंजा पूरी तरह से कट गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पावर कट किया एवं घायल अवस्था में विजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनील कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया एवं बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार के कमाई से ही पूरा घर परिवार का भरण पोषण होता था। इनके हाथ के पंजा को कट जाने से पूरा परिवार सदमे में है।