Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसपी ने बरती सख्ती, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 34 अधिकारियों का तबादला।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

भागलपुर: एसएसपी हृदय कांत ने लापरवाही और कर्तव्यहीनता को लेकर सुल्तानगंज थाना में तैनात दो पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। जिन अधिकारियों को यह दंडात्मक कार्रवाई झेलनी पड़ी, उनमें इंस्पेक्टर संजय कुमार और दारोगा बबलू पंडित शामिल हैं।

इसके साथ ही बेहतर विधि-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी ने 34 अन्य पुलिस पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया है। इन तबादलों में शहरी और ग्रामीण इलाकों के थानेदारों को इधर से उधर किया गया है, वहीं कुछ को पुलिस लाइन भेजा गया है।

सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है।


पीरपैंती में लूटकांड का खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार

वहीं, पीरपैंती थाना क्षेत्र में हुई बाइक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दुलदुलिया चौक के पास हथियार दिखाकर और गोली चला कर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने कटिहार जिले के बकिया सुखाय गांव निवासी अनीश कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आरोपित को रिफातपुर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने लूट की योजना की जानकारी अपने दोस्त (तड़वा, दुलदुलिया निवासी) को पहले ही दी थी। पुलिस ने उस दोस्त से पूछताछ की और मोबाइल रिकॉर्डिंग के आधार पर मुख्य आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।

पुलिस की टीम आरोपी की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई बाइक की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पीरपैंती स्टेशन से बाजार जाने वाले मार्ग पर मधुबन चौक और दुलदुलिया चौक के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने तड़वा गांव निवासी रमाशंकर मंडल से उनकी बाइक लूट ली थी। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *