• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईएनडीआईए की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर किया वार, कहा इस बार हारेगी केंद्र सरकार।

By

Sep 2, 2023 #राजनीति



सारस न्यूज, वेब डेस्क।

N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पार्टियां एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसका अच्छा परिणाम होगा। उन्होंने कहा कि अभी जो लोग केंद्र में हैं, अगले चुनाव में उनकी हार जरूर होगी।

सीएम नीतीश ने मीडिया को बताया बंदी
सीएम नीतीश ने मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप फिलहाल एक तरह से बंदी हैं। एक बार जब आप उनसे मुक्त हो जाएंगे, तो आप वही लिखेंगे और बोलेंगे जो आपको सही लगता है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी देश के इतिहास को बदलना चाहती है और हम सब उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।
इसके अलावा, पीएम मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी जो काम नहीं कर रहे हैं, उनकी खूब तारीफ हो रही है। वहीं, जो राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं, उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हम समाज के हर तबके का उत्थान करेंगे, किसी की उपेक्षा नहीं होगी।

औपचारिक बैठक मुंबई में हुई

बता दें कि 31 अगस्त को एक अनौपचारिक बैठक के बाद, मुंबई में इंडिया नेशनल डेवेलोपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) गठबंधन के सदस्यों ने 1 सितंबर को मुंबई में औपचारिक बैठक की। इसमें 13 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया। इस दौरान, राजद सुप्रीमो लाल प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीसी प्रमुख शरद पवार समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *