देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
भारत नेपाल सीमा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में अभिभावक और शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर अभिभावको में काफी प्रसन्नता थी। इस तरह की संगोष्ठी इस क्षेत्र में पहली बार होने के कारण अभिभावक काफी उत्सुक थे। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावको को बच्चो को नियमित विद्यालय भेजने, उचित देख भाल करने, आदि की बात कही तो वही अभिभावको ने उच्च विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण पढ़ाई ठीक से नही हो पाने की शिकायत की। आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में लखन लाल पंडित, विशिष्ट अतिथि एसएसबी के अधिकारी शिव जी लाल, प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वजीत कुमार, सहायक शिक्षक प्रेम लाल पंडित, प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय बैरिया विनोद कुमार पंडित एव समाजसेवी अबू बसर एवं बच्चो के साथ अभिभावक उपस्थित थे। एसएसबी अधिकारी शिव जी लाल ने सभी अभिभावको व शिक्षको को बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतू विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके।