• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जन्माष्टमी के पावन मौके पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

जगदीप धनखड़ ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा की, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
प्रेम और भक्ति के प्रतीक भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हम जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। उनकी कालातीत शिक्षाएं, अधर्म पर धर्म की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। गीता में प्रतिपादित ज्ञान मार्ग सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा और कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
आइए हम अपने आचरण में श्री कृष्ण के निष्काम कर्म के संदेश को अपनाते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लें। यह जन्माष्टमी हमारे जीवन में शांति, आनंद और सदभाव लेकर आए, यही मंगल कामना है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *