सारस न्यूज, वेब डेस्क।
चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय महिला शूटर टीम ने गोल्ड जीता है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम मुकाबले में 1759 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता।
चीन ने 1756 अंकों के साथ सिल्वर जीता जबकि दक्षिण कोरिया ने 1742 अंकों के साथ ब्रॉन्ज जीता।
क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 590 अंको के साथ टॉप पर रहीं, ईशा ने 586 स्कोर बनाया और पांचवें स्थान पर रहीं। रिदम 583 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं।
चूंकि फाइनल में हर देश से केवल दो शूटर जा सकते हैं इसलिए रिदम फ़ाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगी।