• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने महिला क्रिकेट और शूटिंग में  जीता गोल्ड मेडल।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने सोमवार को अपना पहला गोल्ड जीता।
भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने 1893.7 अंक हासिल करके गोल्ड जीता और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दिन चढ़ते-चढ़ते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर दूसरा गोल्ड मेडल भारत के खाते में डाला। इसके अलावा नौकायान की स्पर्धा रोइंग-फ़ोर और क्वॉडरपल में पुरुषों की टीम ने दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।

सोमवार को एश्वर्य प्रताप सिंह ने 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा और 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल टीम नें भी दो ब्रॉन्ज़ पदक अपने नाम किए।
भारत एशियाई खेलों में अब तक 11 पदक जीतकर छठे स्थान पर। पहले पायदान पर चीन है। चीन ने अभी तक अलग-अलग स्पर्धाओं में 39 गोल्ड, 21 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 69 पदक जीते हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, तीसरे पर जापान, चौथे पर उज़्बेकिस्तान और पाँचवें पर हांग कांग है।

भारतीय महिला टीम ने सोमवार को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका को 19 रन से मात दी और गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।

गोल्ड जीतने के बाद जेमिमा ने कहा, “हमने पुरुष टीम से बात की है। हमने उनसे कहा कि हम गोल्ड लेकर आए हैं। आप भी ये लेकर आइए।”

उन्होंने कहा, “ये अच्छा लगता है। गोल्ड जीतना खास होता है। गोल्ड जीतने वाली पहली क्रिकेट टीम बनना और भी खास है। लोग जब इतिहास देखेंगे और कहेंगे गोल्ड जीतने वाली पहली टीम यही थी।”

भारत ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 116 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *