भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के भरपूर चौकसी के कारण लगातार तस्करों और विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है। ताजा मामला भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी का है, जहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों के द्वारा बुधवार भारतीय सीमा में घुसे चीनी नागरिक योंगशिन पेंग (39 वर्ष) को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी पुलिस को सुपुर्द किया गया है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश कर आरोपी को 14 दिनों की रिमांड पर देने की मांग की मगर न्यायालय द्वारा पुलिस को मात्र 05 दिनों की रिमांड पर दिया गया है। फिलहाल पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी है। उसके पास से बरामद पासपोर्ट आईडी समेत अन्य कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं एसएसबी के द्वारा भारत के अन्य एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। स्थानीय एजेंसी व पुलिस यह जानने में जुटी है कि उक्त चीनी नागरिक किस मकसद से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। एसएसबी के जवानों ने आरोपी के पास से नेपाल के पासपोर्ट समेत कई चीनी सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नेपाली नागरिक पहचान पत्र, नेपाल के पासपोर्ट, मोबाइल फोन, विभिन्न देशों के रूपये और चीनी सामान बरामद किया है।
अवैध रूप से विदेशी नागरिकों के घुसने का बढ़ा मामला:
लगातार भारतीय सीमा में अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों के घुसने का मामला बढ़ता जा रहा है। छह माह पूर्व 02 नवंबर 2022 को किशनगंज जिले के गलगलिया बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता वाली महिला फरीदा मल्लिक को हिरासत में लिया था। महिला भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी और आज भी वह किशनगंज जेल में है।
विगत 14 सितंबर 2021 को अवैध रूप से नेपाल जा रहे एक चीनी नागरिक चोइजो वेसर को पानीटंकी बॉर्डर पर एसएसबी 41वीं बटालियन बीआईटी कर्मियों ने गिरफ्तार किया था। वहीं, विदेशी नागरिक को सहायता करने के मामले में एक भारतीय सिलीगुड़ी प्रधाननगर निवासी पेमा भूटिया को भी गिरफ्तार किया गया था।
09 अक्टूबर 2021 को भी इसी पानीटंकी बॉर्डर से एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों चीनी नागरिक तमदिन सेरिंग एवं बॉर्डर पार करवाने में मदद कर रहे नेपाली नागरिक गिरफ्तार किया था। दोनों के पास हिमाचल प्रदेश का आधार कार्ड मिला था। तलाशी में चीनी नागरिक के पास से भारतीय वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नेपाली रुपये मिले थे।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के भरपूर चौकसी के कारण लगातार तस्करों और विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है। ताजा मामला भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी का है, जहां सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों के द्वारा बुधवार भारतीय सीमा में घुसे चीनी नागरिक योंगशिन पेंग (39 वर्ष) को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी पुलिस को सुपुर्द किया गया है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश कर आरोपी को 14 दिनों की रिमांड पर देने की मांग की मगर न्यायालय द्वारा पुलिस को मात्र 05 दिनों की रिमांड पर दिया गया है। फिलहाल पुलिस एवं खुफिया विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी है। उसके पास से बरामद पासपोर्ट आईडी समेत अन्य कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं एसएसबी के द्वारा भारत के अन्य एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। स्थानीय एजेंसी व पुलिस यह जानने में जुटी है कि उक्त चीनी नागरिक किस मकसद से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। एसएसबी के जवानों ने आरोपी के पास से नेपाल के पासपोर्ट समेत कई चीनी सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नेपाली नागरिक पहचान पत्र, नेपाल के पासपोर्ट, मोबाइल फोन, विभिन्न देशों के रूपये और चीनी सामान बरामद किया है।
अवैध रूप से विदेशी नागरिकों के घुसने का बढ़ा मामला:
लगातार भारतीय सीमा में अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों के घुसने का मामला बढ़ता जा रहा है। छह माह पूर्व 02 नवंबर 2022 को किशनगंज जिले के गलगलिया बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता वाली महिला फरीदा मल्लिक को हिरासत में लिया था। महिला भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी और आज भी वह किशनगंज जेल में है।
विगत 14 सितंबर 2021 को अवैध रूप से नेपाल जा रहे एक चीनी नागरिक चोइजो वेसर को पानीटंकी बॉर्डर पर एसएसबी 41वीं बटालियन बीआईटी कर्मियों ने गिरफ्तार किया था। वहीं, विदेशी नागरिक को सहायता करने के मामले में एक भारतीय सिलीगुड़ी प्रधाननगर निवासी पेमा भूटिया को भी गिरफ्तार किया गया था।
09 अक्टूबर 2021 को भी इसी पानीटंकी बॉर्डर से एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों चीनी नागरिक तमदिन सेरिंग एवं बॉर्डर पार करवाने में मदद कर रहे नेपाली नागरिक गिरफ्तार किया था। दोनों के पास हिमाचल प्रदेश का आधार कार्ड मिला था। तलाशी में चीनी नागरिक के पास से भारतीय वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नेपाली रुपये मिले थे।
Leave a Reply