सारस न्यूज, वेब डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से चीता पर आधारित तीन रोमांचक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आग्रह किया है, जो माईगॉव वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “हम चीतों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यहाँ माईगॉव पर तीन रोमांचक प्रतियोगिताएँ हैं, जिनमें मैं आपसे भाग लेने का आग्रह करता हूँ … mygov.in/careforcheetah mygov.in/cheetahnames mygov.in/cheetah “