Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

“संसद में गाली देना बीजेपी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है”, तेजस्वी यादव ने रमेश बिधूड़ी पर बोला हमला, बिधूड़ी को कहा गली का मवाली।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संसद के विशेष सत्र में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना गली के मवाली से की। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी गली के मवाली की तरह भाषा बोल रहे हैं। बता दें कि संसद में अमर्यादित भाषा को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है।इससे पहले लालू यादव ने भी शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर निशना साधा था।

बीजेपी नेमर्यादा पार कर दी : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन लोगों ने मर्यादा को पार कर दिया है। गली के मवाली जिस तरह से बातें करते हैं। भाजपा सांसद के द्वारा जिस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया गया है.. कार्रवाई तो होनी नहीं है, क्योंकि वो भाजपा में हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में जो रहेगा, उसको गाली देने का भी अधिकार है, चाहे संसद में ही क्यों न हो। भ्रष्टाचार करने का भी.. और जो शोषण करने वाली बात आई तो भी कहां कार्रवाई हुई?

महिला पहलवानों के मुद्दे पर घेरा

तेजस्वी यादव  ने कहा कि जो महिला पहलवान कुछ दिनों तक धरने पर बैठी रहीं। लगातार मांग करती रहीं। जो देश के लिए मेडल लाती हैं, नाम ऊंचा करती हैं… वैसे लोगों पर, क्योंकि वो भाजपा में हैं, इसलिए कार्रवाई नहीं हो सकती। संसद में अगर गाली दिए हैं तो कौन-सी बड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि इससे दुख तो हुआ है, पीड़ा हुई है, लेकिन कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, क्योंकि भाजपा के सांसद की बोली यही है।

लोकतंत्र के मंदिर में गाली-गलौज से बाज नहीं आए : तेजस्वी

उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग अपने सहकर्मी के साथ… अरे भई ठीक है अलग-अलग दल हैं, लेकिन जिस हिसाब से धर्म को लेकर घिनौनी राजनीति भाजपा के लोग कर रहे हैं, जो लोकतंत्र का मंदिर है, उस मंदिर में भी गाली-गलौज करने से बाज नहीं आए।

अच्छे आचरण की बात दिखावा

24 घंटे बाद भी रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग कोई उम्मीद भी नहीं करते हैं कि भाजपा के लोगों पर कार्रवाई हो। वो तो तानाशाही है… भाजपा में रहिएगा तो आप अच्छे हैं। ये राजा लोग हैं.. हरिश्चंद्र लोग हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में साफ-सुथरे लोग हैं। भाजपा की असल सफाई यही है। जो साफ-सफाई और अच्छे आचरण की बात करते हैं, भाजपा वाले लोग ऐसे ही लोगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में दिए अपने भाषण में सभी सांसदों से सदन में अच्छा आचरण करने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *