सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -बांग्लादेश सीमा से सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट की टीम ने सिलीगुड़ी के सड़क मार्ग से कोलकता हो रहे 5 करोड़ रूपये की सोना तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजू प्रमाणिक, मिजानुर प्रमाणिक, रफीकुल इस्लाम, इस्माईल हक और मतिऊर रहमान है। गिरफ्तार सभी आरोपी कुचबिहार के निवासी है।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार, कुचबिहार से सोना को एक बड़ी खेप को कोलकाता पहुंचाने के लिए तस्करों के दल ने ग्रुप बनाया। पहले ग्रुप में संजू प्रमाणिक, मिजानूर प्रमाणिक और रफिकूल इस्लाम थे। जबकि इस्माईल हक और मतिऊर रहमान अलग-अलग रास्तो से निकले। जिसकी भनक सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट की टीम को लग गई। जिसके बाद डीआरआई टीम ने सबसे पहले पुंडिबाड़ी में अभियान चलाया और बस से संजू प्रमाणिक, मिजानूर प्रमाणिक और रफिकूल इस्लाम को गिरफ्तार किया। जब तीनों की तलाशी ली तो उसके पास से 43 पीस सोना कि बिस्कुट बरामद हुई। डीआरआई की टीम तीनों से पूछताछ करने के बाद हासीमाड़ा दलगांव रेलवे स्टेशन पर खड़ी कंचनकन्या ट्रेन से दल के चौथे सदस्य इस्माईल हक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 15 पीस सोना की बिस्कुट बरादम किया।
उसके बाद अलीपूरद्वार रेलवे स्टेशन से पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन से पांचवे सदस्य मतिऊर रहमान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 14 पीस सोना की बिस्कुट बरामद बरामद की गई। डीआरआई की टीम ने कुल 72 पीस सोना की बिस्कुट जब्त की है। जिसका कुल वजन 8 किलो से अधिक है। वहीं, सोने की बिस्कुट का अनुमानित बाजार मुल्य करीब 5 करोड़ रुपये है।