Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

‘देखो अपना देश’ योजना के तहत IRCTC की भारत गौरव ट्रेन: तीर्थ और पर्यटन का अनोखा संगम।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

भारतीय रेलवे की सहयोगी इकाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने देश में रेल पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। ‘देखो अपना देश’ पहल के तहत IRCTC 31 मई से ‘भारत गौरव ट्रेन’ की शुरुआत करने जा रही है। यह विशेष ट्रेन देश के प्रमुख तीर्थस्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों की यात्रा कराएगी।

33% रियायत के साथ आध्यात्मिक यात्रा का सुनहरा मौका

इस योजना के अंतर्गत यात्रियों को 33 प्रतिशत की रियायत के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिलेगा। भारत गौरव ट्रेन का उद्देश्य न केवल लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की सैर कराना है, बल्कि भारत के समृद्ध पर्यटन को नई पहचान देना भी है।

इन स्टेशनों से होगी ट्रेन की आवाजाही

यह ट्रेन 31 मई को धनबाद से रवाना होगी। इसके बाद यह हजारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी, जहाँ यात्री सवार हो सकेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान IRCTC के अधिकारी विश्वरंजन शाहर (वरिष्ठ प्रबंधक), सुनील कुमार (एरिया ऑफिसर) और संजय कुमार (चीफ सुपरवाइजर टूरिज्म) ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।

इन प्रमुख धार्मिक स्थलों की कराई जाएगी यात्रा

यह पर्यटन ट्रेन भारत के 7 ज्योतिर्लिंगों और अन्य प्रसिद्ध तीर्थस्थलों की यात्रा कराएगी। यात्री निम्नलिखित स्थलों के दर्शन कर सकेंगे:

  • उज्जैन – श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • मध्य प्रदेश – श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • गुजरात – श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारिकाधीश मंदिर, श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
  • महाराष्ट्र – शिर्डी साईं बाबा मंदिर, श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (नासिक), श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (पुणे), श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (औरंगाबाद)

यात्रा 12 जून को समाप्त होगी।

यात्रा शुल्क और सुविधाएं

  • स्लीपर क्लास में प्रति यात्री शुल्क: ₹23,575
  • 3AC क्लास (कंफर्ट कैटेगरी) में प्रति यात्री शुल्क: ₹39,990

यात्रा में मिलने वाली सुविधाएं:

  • वातानुकूलित/गैर-वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम
  • शुद्ध शाकाहारी नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन
  • सुबह-शाम चाय, प्रतिदिन 1 बोतल पेयजल
  • घूमने के लिए AC/Non-AC बसें
  • कोच में सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था

बुकिंग और जानकारी के लिए संपर्क करें:

यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी और टिकट बुकिंग के लिए यात्री IRCTC कार्यालय – बिस्कोमान टॉवर, चौथा तल्ला, पश्चिमी गांधी मैदान, पटना पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर: 8595937731 / 8595937732


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *