• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में टला बड़ा विमान हादसा; स्पाइसजेट की फ्लाइट में लगी आग पायलट ने करायी इमरजेंसी लैंडिंग।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार की राजधानी पटना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना एयरपोर्ट से रविवार को उड़ान भरते ही आसमान में कुछ ही दूरी पर एक स्पाइसजेट की एक विमान में आग लग गयी। विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। वहीं पायलट के प्रयास से विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है।

स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग

जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 725 ने रविवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी पटना से दिल्ली जाने वाली ये फ्लाइट जैसे ही टेक ऑफ की कुछ ही दूरी पर आसमान में विमान में आग लग गयी।

फ्लाईट के एक विंग में आग लगी

पटना के डीएम ने बताया कि फुलवारी के लोगों ने इसकी सूचना दी वहीं एसएसपी ने घटना को लेकर बताया कि फ्लाईट के एक विंग में आग लगी थी। इस विमान में कुल 185 यात्री सवार थे। आग लगने की बात सुनते ही सभी घबरा गये। हालांकि अभी किसी के गंभीर चोट की खबर नहीं।

सुरक्षित उतारा गया विमान

आग लगने के बाद विमान काफी देर तक आसमान में रहा। वहीं पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इधर विमान में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों के परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी। हालांकि सुरक्षित लैंडिंग के बाद सबने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *