सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
- पुलिस ने ड्यूटी के दौरान प्रयुक्त करने वाले फर्जी लाइसेंस के हथियार के साथ किया गिरफ्तार। दर्जनों जिंदा कारतूस भी किया बरामद।
कटिहार पुलिस ने फर्जी सुरक्षा गार्ड रैकेट के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। ये गार्ड बैंक, एटीएम मशीन और कैश वैन में ड्यूटी देते है। बीते दिनों एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश वैन से रुपए डालने के दौरान एक गार्ड की बंदूक से एक्सीडेंटल फायर हुई थी जिसमे एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया था। इस घटना के बाद कटिहार पुलिस ने तफसिस के दौरान फर्जी तरीके से बिना वैध लाइसेंस के चार ऐसे सुरक्षा कर्मी को गिरफ्तार किया जो न सिर्फ फर्जी सुरक्षा गार्ड कंपनी के गार्ड है बल्कि इनके हथियार भी अवैध और फर्जी लाइसेंस के आधार पर निर्गत थे।
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो प्राइवेट फर्जी सुरक्षा कंपनी की संलिप्ता सामने आई है जो अपने गार्ड को अवैध लाइसेंस वाले हथियार देकर इनसे बैंक, कैश वैन, एटीएम में ड्यूटी करवाते है। उन्होंने बताया कि एक बड़ा नेक्सस इसमें संलिप्त है, फिलहाल चार सुरक्षा गार्ड को चार बंदूक और दर्जनों जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही इनके पास से फर्जी आई-कार्ड भी बरामद किया गया है। कटिहार एसपी ने बताया कि इन सुरक्षा गार्ड को नौकरी देने वाले एजेंसी पे भी पुलिस करवाई करने जा रही है, ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता की पूरे बिहार में भी ऐसी फर्जी कंपनी अवैध रूप से हथियार मुहैया करवा कर सुरक्षा गार्ड से अवैध रूप से ड्यूटी ले रही होगी।