• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अगले वर्ष से विज्ञान दिवस पर जिला टापरों को मिलेगा लैपटाप। विज्ञान दिवस से पहले आयोजित होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

राज्य सरकार अगले वर्ष से विज्ञान दिवस के दिन जिला टापरों को लैपटाप देगी। विज्ञान दिवस से पहले एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें इंजीनियरिंग एवं पालिटेक्निक के छात्र भाग लेंगे। उनमें से जिला स्तर पर टाप करने वाले छात्र को लैपटाप प्रदान दिया जाएगा। ये बातें सोमवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर बिहार काउंसिल आन साइंस एण्ड टेक्नोलाजी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहीं।

मौके पर राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता एवं बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यहां कुल 10 छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिया गया। इसमें विज्ञान प्रतियोगिता के छह, गणित प्रतियोगिता के तीन, बाल विज्ञान कांग्रेस के एक विद्यार्थी शामिल थे। जिले के टापर छात्रों ने अपना-अपना मॉडल प्रस्तुत किया। मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान के युग में तकनीकी की मांग है। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत तारामंडल के प्रोजेक्ट निदेशक डा. अनंत कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान दिवस के पूर्व प्रदेशभर में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सतत भविष्य हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण था। सभी जिलों के इंजीनियरिंग एवं पालिटेक्निक के छात्रों ने इस विषय परा अपना-अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। उसमें से जिला टापरों की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर तारामंडल सभागार में सोमवार को कराई गई। विज्ञान प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक टीम में दो छात्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *