Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निपथ की आग में दहक उठा बिहार; कई जिलों में प्रदर्शन जारी।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

अग्निपथ योजना सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम’ बिहार के युवाओं को पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि गुरुवार को इसका विरोध तेज हो गया है। बिहार के अलग-अलग शहरों में हंगामा शुरू हो गया है। बिहार में बवाल बढ़ता जा रहा है।

आरा जंक्शन पर दुकानों में लूटपाट

इस बीच आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लूटपाट और तोड़फोड़ की खबर आ रही है। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच कुछ अराजक तत्वों ने स्टेशन पर मौजूद दुकानों से चिप्स, बिस्किट और खाने-पीने के अन्य सामान लूट लिए साथ ही स्टेशन पर लगी पानी की वेडिंग मशीन भी तोड़ दी गई है।

आरा में रेल्वे ट्रैक जाम 

आरा में बढ़ी संख्या में सेना भर्ती के अभ्यार्थी रेल्वे स्टेशन पर पहुंचे और रेल्वे ट्रैक को जाम कर दिया। इनमे से कुछ उग्र छात्रों ने स्टेशन की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ भी कर दी। वही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी इन उग्र छात्रों के सामने बेबस दिखी।

बक्सर में भी बवाल 

सेना में चार साल के लिए भर्ती होने वाली इस स्कीम से युवा काफी नाराज है। बिहार के बक्सर जिले में रेल यातायात और सड़क ट्रैफिक बाधित करने की कोशिश की गयी है। बक्सर में करीब 100 युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर विरोध किया। प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेने लेट हो जाने की संभावना है।

कई जिलों में प्रदर्शन जारी 

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में दूसरे दिन भी सेना भर्ती के अभियार्थियों का प्रदर्शन जारी है. जहानाबाद, सहरसा, मुंगेर, सीतामढ़ी, नवादा, गया समेत अन्य कई जिलों में रेल्वे ट्रैक एवं सड़कों को जाम कर दिया गया है। इससे वैशाली एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट ह गई है. रेल्वे ट्रैक और सड़क जाम होने की वजह से लोगों को यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *