Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निपथ विरोध की भेंट चढ़ी 23 जून से होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा, हिंसक प्रदर्शन के कारण परीक्षा को किया गया स्थगित।

सारस न्यूज़ टीम, पटना।

बिहार में 23 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। 23 जून को होने वाले सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिसे लेकर नोडल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू ने जारी अधिसूचना में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराहन 1.00 बजे तक होने वाले बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अगली अधिसूचना तक के लिए स्थगित की जाती है। इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीरों की नियुक्ति फैसले के विरोध में चल रहे हैं। युवाओं के आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन को लेकर परीक्षार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 को अगली अधिसूचना तक के लिए नोडल विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *