Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पौआखाली में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को ले अनशन पर बैठे युवा संगठन

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ हुंकार भरते हुए एमबीबीएस चिकित्सकों की स्थायी प्रतिनियुक्ति सहित बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को युवा संगठन के बैनर तले अस्पताल परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण अनशन की शुरुआत की गई। कड़ाके की ठंड भरे मौसम में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए युवा संगठन के सदस्यों में अंकित सिंह, चाँद सिद्दीकी, तबरेज आलम,मो कामरान, नफीस आलम, नूर आलम आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे युवा संगठन के सदस्यों ने बताया कि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो इलाके के करीब 60 हजार की आबादी के स्वास्थ्य मामलों के लिए बेहद अहम स्थान रखता है। साथ ही ईलाज और प्रसव के लिए प्रखंड के करीब आठ पंचायत इसी स्वास्थ्य केंद्र पर वे निर्भर हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस अस्पताल में वर्षों पूर्व से न तो एक एमबीबीएस चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति हो पायी है और न ही इस अस्पताल में बेहतर ढंग का एक एम्बुलेंस की व्यवस्था है। एक जर्जर अवस्था के एम्बुलेंस के सहारे मरीज दूर दराज इलाज कराने को विवश हैं। यहाँ तक कि सर्प दंश की दवा या एंटी रैबीज इंजेक्शन की अनुपलब्धता के कारण इलाके के मरीजों को यहाँ से 25 किमी दूर पीएचसी ठाकुरगंज अथवा सदर अस्पताल किशनगंज जाना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह डेढ़ सौ से दो सौ महिलाएं प्रसव कार्य के लिए आते हैं। पर एक भी महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रसव कार्य के लिए प्रशिक्षित ए ग्रेड नर्स की नियमित प्रतिनियुक्ति नहीं है। अनशनकारियों ने उक्त स्वास्थ्य सेवाओं की मांगों को पूरी करने के लिए ही अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। अनशनकारियों ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन का कोई वरीय पदाधिकारी धरना स्थल पर आकर हमारी मांगों की पूर्ति करते हैं तब तक हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों को लेकर अनशन पर बैठे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *