सारस न्यूज टीम, पटना।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ ही बिहार में नगर निकाय का चुनाव होगा। निकाय चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाए, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। तेजस्वी यादव गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ निकाय चुनाव होगा। यदि हमलोग बिना आरक्षण का चुनाव करवाना चाहते तो करवा लिये होते। लेकिन ऐसा नहीं है। अति पिछड़ों की हकमारी नहीं होगी।
बताते चलें कि बिहार में नगर निकाय का चुनाव दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को निर्धारित था, लेकिन ईबीसी आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद बिहार में नगर निकाय का चुनाव टालना पड़ा है। बिहार सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं की है।