Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अनाप-शनाप बिजली बिल से परेशान पीड़िता ने दिया आवेदन लगाई न्याय की गुहार

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

पूर्णिया:-अनाप-शनाप बिजली बिल से परेशान पीड़िता ने अनुमंडल पदाधिकारी विद्युत विभाग, ग्रामीण क्षेत्र पूर्णिया को आवेदन लिखकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता महिला नर्मदा देवी ने आवेदन में जिक्र किया है कि उनके बिजली का बिल अनाप शनाप बिलिंग के संबंध में कि आपको बहुत खेद के साथ यह आवेदन लिख रही हूँ। क्योंकि मैं आज मजबूर हो गया हूँ कि माह नवंबर दिसम्बर 2021 एवं जनवरी 2022 का मिलाकर 85502 रू ० का बिल भुगतान के लिए आया है जो कि पूरा पूरी गलत है। मैं पिछले 2 साल से बिल भुगतान करते आ रही हूँ।उसका पूरा बिल का फोटो कॉपी इस आवेदन के साथ लगा रही हूँ ।मुझे ये समझ में नहीं आया है कि आपके कर्मचारी लोग ऐसे अनाप सनाफ बिल बनाकर उपभोक्ताओं के हास कर रहे है। जब मैंने बिल देखा तो मैं बिल देखकर आश्चर्य चकित हो गई कि मैं हर माह का बिल ऑनलाइन बिल भुगतान करते आया हूं। तो आज यह इतना बड़ा बिल भुगतान के लिए घर में छोड़ गया है। इसके बाद मैंने जे ० ई ० ग्रामीण से बातचीत कर बिल उनके व्हाटसएप पर भेजकर उनसे जानकारी लिया तो उन्होंने कुछ मैसेज के माध्यम से बिल सुधार कर 80265 रू ० का बिल उन्होंने बताया है जो कि व्हाटसएप के द्वारा आया और जे ० ई ० के माध्यम से जानकारी मिली है यह एवरेज बिलिंग के वजह से बकाया है। ऐवरेज बिलिंग हुआ तो क्यों हुआ है किस कारण से हुआ है । जबकि मीटर लगा हुआ है और हर समय मेरा घर का दरवाजा खुला हुआ रहता है आज तक मेरे उपस्थिति में बिलिंग नही हुआ है यदि मीटर खराब रहता है तो मैं मान लेता कि ऐवरेज बिलिंग हो रही है जब मीटर खराब ही नही है तो ऐवरेज बिलिंग क्यों हो रहा है किसकी गलती है। इसमें जिस भी कर्मचारी की गलती हो उनके वेतन से काटकर भुगतान किया जाये क्योंकि मैं नहीं यह गलत बिल नही देने वाली हूँ क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है यह गलती विभाग की है । इसे आप अपने स्तर से जांच पड़ताल करते हुए उचित कार्यवाही करते हुए हमें भी सूचित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *