Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में पोलियो के नए केस मिलने से बढ़ी चिंता, बिहार में दो चक्र में चलेगा पल्स पोलियो अभियान।

सारस न्यूज टीम, पटना। 

देश के दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लगातार पोलियो के नए मरीज मिल रहे हैं। 2020 में अफगानिस्तान में 56 और पाकिस्तान में पोलियो के 84 मामले सामने आए हैं। 2021 में अफगानिस्तान में चार और पाकिस्तान में एक मामला चिह्नित किया गया। इन दो देशों में पोलियो के मामले देश के लिए चिंता की बात है, जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष रणनीति बनाकर दो चक्रों में पोलियो अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विश्व मेें यदि कहीं भी पोलियो के वायरस हैं तो अपने देश में खतरा बढ़ जाता है। इसलिए राज्य में पहले चक्र में 19-23 जून और दूसरे चक्र में 18-22 सितंबर को पोलियो अभियान चलेगा। इस खतरे से बचने के लिए अभियान आवश्यक हो जाते हैं। चक्र प्रारंभ होने के 10 दिन पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक कर पूरे अभियान की समीक्षा होगी। प्रखंड स्तर पर भी टास्क फोर्स बनाई जाएगी। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान बस स्टैैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों पर टीका कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा, ताकि वहां से गुजरने वाले सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *