Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अमित शाह के निशाने पर आए मुकेश सहनी, लालू- राबड़ी के शासनकाल को लेकर कही ये बात

saaras news Team

 बिहार की सियासत में बीजेपी से पंगा लेने के बाद अलग-थलग पड़े विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने निशाने पर लिया। आरा में बाबू वीर कुंवर सिंह की याद जगदीशपुर में आयोजित विजयोत्सव में अमित शाह वीआइपी चीफ पर हमला किया। शाह ने ओबीसी आयोग का अध्यक्ष भगवान लाल सहनी को बनाने से लेकर मल्लाह समाज के लिए एनडीए सरकार द्वारा किए गए कामों को प्रमुखता से गिनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मछुआरा समाज को आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने लालू-राबड़ी (Lalu Yadav And Rabri Devi) के शासनकाल पर भी हमला बोला। 

विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाई। केन्द्र और राज्य सरकार के जनसरोकार से जुड़ी कार्यों की चर्चे के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि लालू-राबड़ी के राज को याद करना जरूरी है। आरजेडी के नेताओं को लगता है कि लालू यादव की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो बिहार के लोग उस राज को भूल जाएंगे। उन्होंने मंच से लोगों से पूछा कि क्या आप लोग उस शासनकाल को भूल सकते हैं? इस दौरान अमित शाह ने लोगों से जोर से बोलने को कहा क्या आप लोग उस राज को भूल सकते हो क्या? अमित शाह ने कहा कि ये वही राज्य था जहां सरेआम मर्डर होता था, पानी-बिजली की व्यवस्था तक नहीं थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *