अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत वार्ड संख्या 06 अंतर्गत झौआ गांव में आग लगने से दर्जनों परिवार का घर जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों व दमकल की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज, नकद राशि सहित लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का आकलन किया जा रहा है।
घनी आबादी के बीच लगी आग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय ग्रामीण व पास के ढुट्ठा हटिया से उमड़े लोगों की भीड़ ने आग को काबू में कर बड़ी आबादी को अग्निकांड की चपेट में आने से बचाने में सफल रहे। इस बीच अररिया, सोनामनी गुदाम, पलासी थाना से पहुंची दमकल की गाड़ियों के द्वारा पानी के फव्वारे से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ितों में आरिफ आलम, अकबाल, मकबुल हसीब खालिद, राजा, एकराम, सरवर, इमरान, एहसान गुफरान, मो कुद्दुस, बाबुल, राजिक, माजिद, अतिक, फिरोज, अरमान समसुल, आदिल, खुशदिल, नौशाद, अफलास, अनीसुर रहमान, रिफाकत, सैफुल्लाह, ओसामा, कियाम, अलानूर, आला मसुद, रिहान, लेहान, आलामकतुर, मुस्तफा, मिना, इमाम, आस, अहद, हिफाज, अवेस, फैयाज, सैयाद, सादाब, सुफियान, दाऊद, कासीम, इर्शाद, दिलशाद, कैयूम, जुबैर, उमैर नौलेज, सुमैर, फ़िरदौस, जूबेदा, गालिब, फैयाज सहित अन्य लोग शामिल हैं।
वहीं सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थानेदार चंदन ठाकुर, एएसआई उमेश शर्मा सहित पुलिस बल भी आग बुझाने में सहयोग किया। इस अग्निकांड में मो० कुद्दुस को भारी नुकसान हुआ है। कुद्दुस के घर शादी के बाद दुल्हन बिदागरी होकर आई थी। जहां से मिले फर्नीचर एवं उपहार भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना सीओ अररिया व ताराबाड़ी थाना पुलिस को देने की बात कही। इधर अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल ने बताया कि जांच कर पीड़ितों की सूची बनाई जा रही है।
प्रावधान के मुताबिक पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की बात उनके द्वारा कही गई। इधर मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर रहमान, पूर्व मुखिया शोएब आलम, हाजी एकलाख, सरवर आलम, याकूब अली, उप – सरपंच मो मुर्शीद, मासुम आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत वार्ड संख्या 06 अंतर्गत झौआ गांव में आग लगने से दर्जनों परिवार का घर जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों व दमकल की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस भीषण अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज, नकद राशि सहित लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का आकलन किया जा रहा है।
घनी आबादी के बीच लगी आग के दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय ग्रामीण व पास के ढुट्ठा हटिया से उमड़े लोगों की भीड़ ने आग को काबू में कर बड़ी आबादी को अग्निकांड की चपेट में आने से बचाने में सफल रहे। इस बीच अररिया, सोनामनी गुदाम, पलासी थाना से पहुंची दमकल की गाड़ियों के द्वारा पानी के फव्वारे से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ितों में आरिफ आलम, अकबाल, मकबुल हसीब खालिद, राजा, एकराम, सरवर, इमरान, एहसान गुफरान, मो कुद्दुस, बाबुल, राजिक, माजिद, अतिक, फिरोज, अरमान समसुल, आदिल, खुशदिल, नौशाद, अफलास, अनीसुर रहमान, रिफाकत, सैफुल्लाह, ओसामा, कियाम, अलानूर, आला मसुद, रिहान, लेहान, आलामकतुर, मुस्तफा, मिना, इमाम, आस, अहद, हिफाज, अवेस, फैयाज, सैयाद, सादाब, सुफियान, दाऊद, कासीम, इर्शाद, दिलशाद, कैयूम, जुबैर, उमैर नौलेज, सुमैर, फ़िरदौस, जूबेदा, गालिब, फैयाज सहित अन्य लोग शामिल हैं।
वहीं सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थानेदार चंदन ठाकुर, एएसआई उमेश शर्मा सहित पुलिस बल भी आग बुझाने में सहयोग किया। इस अग्निकांड में मो० कुद्दुस को भारी नुकसान हुआ है। कुद्दुस के घर शादी के बाद दुल्हन बिदागरी होकर आई थी। जहां से मिले फर्नीचर एवं उपहार भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना सीओ अररिया व ताराबाड़ी थाना पुलिस को देने की बात कही। इधर अंचलाधिकारी गोपीनाथ मंडल ने बताया कि जांच कर पीड़ितों की सूची बनाई जा रही है।
प्रावधान के मुताबिक पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की बात उनके द्वारा कही गई। इधर मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर रहमान, पूर्व मुखिया शोएब आलम, हाजी एकलाख, सरवर आलम, याकूब अली, उप – सरपंच मो मुर्शीद, मासुम आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की है।
Leave a Reply