मुज़फ्फरपुर के गायघाट थाना अंतर्गत बेनिबाद ओपी क्षेत्र से खबर आ रही है कि मुज़फ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाई-वे पर अररिया के 1st ADG अभिषेक कुमार दास के वाहन को तेज़रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी है। हालांकि इस घटना में 1stADG और उनके गार्ड को हल्की-फुल्की चोटें आई और वे बाल बाल बच गए। उक्त ट्रक मौके से भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार पटना जाने के दौरान अररिया के 1st ADG अभिषेक कुमार दास की गाड़ी को बेनिबाद ओपी क्षेत्र के बेनिबाद चौक के समीप एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन डिवाइडर से जा टकराया, हालांकि घटना में किसी के हताहत की बात सामने नही आ रही है। बताया गया कि 1st ADG के गार्ड को हल्की चोटें आई है। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँची और आगे की प्रक्रिया में जुट गई।
सारस न्यूज टीम, पटना।
मुज़फ्फरपुर के गायघाट थाना अंतर्गत बेनिबाद ओपी क्षेत्र से खबर आ रही है कि मुज़फ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाई-वे पर अररिया के 1st ADG अभिषेक कुमार दास के वाहन को तेज़रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी है। हालांकि इस घटना में 1stADG और उनके गार्ड को हल्की-फुल्की चोटें आई और वे बाल बाल बच गए। उक्त ट्रक मौके से भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार पटना जाने के दौरान अररिया के 1st ADG अभिषेक कुमार दास की गाड़ी को बेनिबाद ओपी क्षेत्र के बेनिबाद चौक के समीप एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन डिवाइडर से जा टकराया, हालांकि घटना में किसी के हताहत की बात सामने नही आ रही है। बताया गया कि 1st ADG के गार्ड को हल्की चोटें आई है। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँची और आगे की प्रक्रिया में जुट गई।
Leave a Reply