विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
दिघलबैंक के ताराबाड़ी पदमपुर स्थित कांटा टप्पू में रेलवे लाइन के कार्य को ग्रामीणों ने रोक कर विरोध जताया है। अररिया- गलगलिया रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है जहाँ दिघलबैंक के कांटा टप्पू के समीप रेलवे लाइन निर्माण हेतु मिट्टी करण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान कांटा टप्पू कब्रिस्तान होकर ले जाये जा रहे मिट्टी के कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने रोककर विरोध जताया और यहाँ ओवर ब्रिज की माँग की है। क्षेत्र संख्या 4 के जिला परिषद प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी लेते हुए ओवर ब्रिज की माँग पर ग्रामीणों को समझाया और उनके पहल पर ग्रामीणों के साथ बैठकर विस्तार पूर्वक चर्चा करने पर सहमति बनी।
