Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया से खौफनाक खबर, नाबालिक को खम्भे से बांध कर पीटा।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज, अररिया।

अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया है। हाला की इस वीडियो की पुष्टी सारस न्यूज नही करती। इस वीडियो में आरोपी एक नाबालिग लड़के को बिजली के खम्भे में बांधकर अमानवीय तरीके से पीट रहे हैं। जिस लड़के की पिटाई की जा रही है। वह भूसा व्यवसायी बताया जा रहा है। आरोप है कि सिकटी प्रखंड के खोरगाछ के मुखिया प्रतिनिधि की ओर से दस लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर लड़के की बेरहमी से पिटाई की गई।मामले को लेकर भूसा कारोबारी के पिता की ओर से सिकटी थाना में खोरगाछ के मुखिया प्रतिनिधि मो. शहाबुद्दीन समेत कुल 13 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसके बाद सिकटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भूसा खरीददारी के लिए भूसा व्यवसायी ऑटो से खोरगाछ पहुंचा था और किसानों से खेत में ही भूसा खरीददारी करके सभी को पेमेंट कर रहा था। इसी क्रम में रंगदारी मांगे जाने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं लड़के को बांधकर अमानवीय तरीके से पिटाई के बाद उनके पिता को भी फोन करके पैसे की मांग की गई। आरोप है कि इस दौरान पीड़ित को किसी झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देने की तक धमकी दी गई। भूसा व्यवसायी के साथ ऑटो चालक मो. इकबाल था और उसकी भी पिटाई किये जाने की बात कही जा रही है।

इस पूरे कांड में सबसे ताज्जुब वाली बात यह है कि पिटाई का वीडियो स्वयं आरोपियों ने पीड़ित लड़के के पिता को भेजा दिया। वीडियो देख सहमे पिता ने इसके सिकटी थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराने के साथ मोबाइल पर की गई रंगदारी की मांग का ऑडियो भी सुनाया हैं। पीड़ित भूसा व्यवसायी के पिता ने खोरागाछ के मुखिया प्रतिनिधि शहाबुद्दीन समेत गांव के मो.सोहराब, मालिकस्तूर, मो. तारिक, सकरुद्दीन, अलमेग, मो. काबातुल्ला, मो. सादिक, नुरुल, आफाक, मो.नूर आलम, फारूक, सुलेमान, मो. इस्माइल पर रंगदारी मांगने और पुत्र को बिजली के खम्भे में बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *