शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके दोपहर करीब 12.40 मिनट पर लोगों ने महूसस किये. रिक्टर पैमाने भूकंप की तीव्रता 4.2 थी.
भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को रविवार को भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत दर्ज किया गया.
दिल्ली में 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है अधिकतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को लू का नया दौर शुरू हो सकता है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश
अगले 48 घंटे में बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन और ठनके की भी आशंका है. बिहार में दो ट्रफलाइन मसलन मध्यप्रदेश से बिहार मध्य तक और पूर्वी बिहार से गुजर रही है. साथ ही बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है.
मॉनसून की बारिश इस दिन से होगी शुरू
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर कहा है कि अगले पांच दिन अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. द्वीपसमूह में 14 से 16 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 15 और 16 मई को दक्षिण अंडमान सागर में हवा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
केरल में मॉनसून कब आएगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मॉनसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं. समय से पहले मॉनसून आने से देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को राहत मिलेगी जो पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से भीषण गर्मी से बेहाल हैं. सामान्य रूप से केरल में मॉनसून का आगमन एक जून को होता है.
झारखंड का मौसम
CYCLONE Asani का असर झारखंड में नजर आ रहा है. शुक्रवार को झारखंड के दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी व मध्य भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि चक्रवात असानी का बिहार, झारखंड में आंशिक असर देखने को मिल सकता है. गुरुवार को राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिली है.
बिहार का मौसम
बिहार के कुछ जिलों में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सिवान, सारण और वैशाली आदि में थंडर स्टोर्म की स्थिति बन सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
राजस्थान के कई जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भीषण लू के चलने की संभावना हैं
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में गुरुवार को तेज गर्मी पड़ी जिससे पारा उछल फिर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आने वाले तीन दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इन इलाकों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके दोपहर करीब 12.40 मिनट पर लोगों ने महूसस किये. रिक्टर पैमाने भूकंप की तीव्रता 4.2 थी.
भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को रविवार को भीषण लू से सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम कार्यालय ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत दर्ज किया गया.
दिल्ली में 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है अधिकतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को लू का नया दौर शुरू हो सकता है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.
बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश
अगले 48 घंटे में बिहार के उत्तर-पूर्व इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन और ठनके की भी आशंका है. बिहार में दो ट्रफलाइन मसलन मध्यप्रदेश से बिहार मध्य तक और पूर्वी बिहार से गुजर रही है. साथ ही बिहार में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है.
मॉनसून की बारिश इस दिन से होगी शुरू
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर कहा है कि अगले पांच दिन अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. द्वीपसमूह में 14 से 16 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार, 15 और 16 मई को दक्षिण अंडमान सागर में हवा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
केरल में मॉनसून कब आएगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मॉनसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं. समय से पहले मॉनसून आने से देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को राहत मिलेगी जो पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से भीषण गर्मी से बेहाल हैं. सामान्य रूप से केरल में मॉनसून का आगमन एक जून को होता है.
झारखंड का मौसम
CYCLONE Asani का असर झारखंड में नजर आ रहा है. शुक्रवार को झारखंड के दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी व मध्य भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि चक्रवात असानी का बिहार, झारखंड में आंशिक असर देखने को मिल सकता है. गुरुवार को राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिली है.
बिहार का मौसम
बिहार के कुछ जिलों में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सिवान, सारण और वैशाली आदि में थंडर स्टोर्म की स्थिति बन सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
राजस्थान के कई जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भीषण लू के चलने की संभावना हैं
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में गुरुवार को तेज गर्मी पड़ी जिससे पारा उछल फिर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आने वाले तीन दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इन इलाकों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.