Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईएनडीआईए की बैठक से पहले तेजस्वी ने बीजेपी पर किया वार, गैस सिलेंडर की कीमत घटाने  को बताया चुनावी स्टंट।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बैठक से पहले कहा कि हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। तेजस्वी जी ने कहा कि देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें… हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। उन्होंने कहा कि सांसद अपना नेता चुनेंगे। पीएम मोदी से अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे।

चुनावी फायदे के लिए घटाया है गैस सिलेंडर का दाम: तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटाने को लेकर मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर हम आपकी जेब से 5,000 रुपये लेकर 200 रुपये वापस कर दें तो फायदा हुआ या नुकसान हुआ?

उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोग यह जानते हैं और केंद्र सरकार आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर ऐसा कर रहे हैं। यह एक चुनावी फायदे के लिए किया गया फैसला है।

बैठक के नतीजे का इंतजार करना चाहिए : मनोज झा

दिल्ली में गठबंधन की बैठक पर राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मुंबई में बैठक के बाद हमारे पास एक ठोस आधार और एक रोडमैप होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम कह सकेंगे कि हम इस देश को वापस पटरी पर ला रहे हैं। हर पार्टी अपने नेता को टॉप पर देखना चाहती है, लेकिन सभी को बैठक के नतीजे का इंतजार करना चाहिए।

दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाएंगे मुंबई

आईएनडीआईए की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त को मुंबई जाएंगे। दोपहर 2 बजे सेवा विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह  एवं जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा  भी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *