Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 13 नवंबर को थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों से मिलने एवं विदाई समारोह का होगा आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी 13 नवंबर को किशनगंज ब्लड डोनर संस्था द्वारा जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को स्थानीय एमजीएम मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों से मिलने एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह के उपरांत 14 नवंबर को पटना स्थित एचएलए कैंप में निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिले व इसके आसपास के क्षेत्र से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को ले जाकर उनके इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए किशनगंज ब्लड डोनर संस्था के भवेश जालान ने बताया कि जिले में कुल 80 बच्चे थैलेसीमिया जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित है।

किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था सभी बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं एवं उन्हें जब भी रक्त की आवश्यकता होती हैं तो रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के रुप में विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल शामिल होंगे।उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंच थैलीसीमिया बच्चों का हौसला अफजाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *