• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुरूष नसबंदी पखवाड़े का होगा आयोजन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले में जनसंख्या नियंत्रण हेतु आगामी 14 नवम्बर से चार दिसम्बर तक दो चरणों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में डीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि पहले चरण में 14 से 20 नवंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह व 21 नवंबर से चार दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले योग्य दंपति को गर्भ निरोधक के संबंध में परामर्श देने के साथ साथ गर्भ निरोधक साधन भी उपलब्ध करायेंगे। आशा द्वारा कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियों के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में मिशन परिवार विकास अभियान संचालित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अधिक सुरक्षित और सरल है। इसके लिए न्यूनतम संसाधन, बुनियादी ढांचा और न्यूनतम देखभाल की आवश्यकता है। पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में कई प्रकार का भ्रम फैला हुआ है। इस भ्रम को तोड़ना होगा। छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए पुरुष को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *