सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 20 जनवरी को समाधान यात्रा के क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरु हो गई है। 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के क्रम में अररिया पहुंचेंगे। वहां से चलकर रात्रि विश्राम किशनगंज में होगा। 20 जनवरी को यहां कार्यक्रम के बाद रात्रि विश्राम पूर्णिया में होगा।
समाधान यात्रा के क्रम में वे योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण, चिन्हित समूहों के साथ बैठक व जिलास्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा की सूची 3 जनवरी को जारी कर दी है। समाधान यात्रा की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री व स्थानीय जिले के निवासी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
संबंधित विभागों के मंत्री वीसी से जुड़ेंगे। इन समीक्षात्मक बैठकों में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे, परंतु समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी इस कार्यक्रम की सुरक्षा तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने समाधान यात्रा के दौरान निर्धारित किये गये विषयों व आयोजनों एवं समीक्षा बैठकों में सभी संबंधित पदाधिकारीगण पूर्ण तैयारी के साथ ससमय उपस्थित रहने आदेश जारी की है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 4 जनवरी से पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर से शुरू हो रही है। पहले चरण की यात्रा 4 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय एवं शेखपुरा में समाप्त होगी। समाधान यात्रा 7 फरवरी तक चलेगा।