सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी किशनगंज के कोर कमिटी की बैठक हुई। किशनगंज लोकसभा चुनाव क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 06 विधानसभा की विधानसभा प्रभारी एवं किशनगंज लोक सभा के कोर कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी विधायक विजय खेमका, विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, लोकसभा चुनाव के संयोजक गोपाल मोहन सिंह, सह संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, बायसी विधानसभा प्रत्याशी विजय यादव, किशनगंज जिले के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, पूर्णिया जिला के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, किशनगंज जिला के प्रभारी मनोज सिंह बैठक में कोर कमेटी के पदाधिकारी के रूप में मौजूद रहे। बैठक में आगामी 06 विधानसभा स्तर पर बैठक करने हेतु भी विचार विमर्श किया गया एवं 06 विधानसभा अंतर्गत कुल 22 मंडल में मंडल अध्यक्ष मिलकर बैठक के लिए तिथि निर्धारित की।
बैठक में किशनगंज लोकसभा प्रभारी सह विधायक विजय खेमका ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा बिहार के प्रभारी बने हैं और 4 लोकसभा क्षेत्र नवादा, वैशाली, वाल्मीकि नगर एवं किशनगंज संसदीय क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी ने विशेष रुप से चुना है। जिसमें तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। आगामी सप्ताह तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति किशनगंज जिले में प्रवास करेंगी और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव के निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने हेतु तैयारी का जायजा लेंगी।
बैठक में सभी विधानसभा की विधानसभा प्रभारी, सभी 22 मंडल में से मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने की। धन्यवाद ज्ञापन पूर्णिया जिला अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा किया गया। बैठक की समाप्ति के पश्चात पौधरोपण किशनगंज लोकसभा प्रभारी सह विधायक विजय खेमका के द्वारा जिला कार्यालय परिसर में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साह उर्फ मानू, जिला महामंत्री लखन पंडित, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद कुशवाहा अधिवक्ता, जिला कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल, जीवन ठाकुर, किसलय सिन्हा, दर्प लाल सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, मनीष कुमार, बिजली सिंह, अरविंद मंडल सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।