Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी 22 और 23 मार्च को बिहार दिवस उत्सव की तैयारियों को ले डीएम ने किया स्टेडियम का निरीक्षण, स्थानीय और बंगाल के कलाकारों द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति, विकास मेला का भी होगा आयोजन।


सारस न्यूज, किशनगंज।


जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बिहार दिवस 2023 के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को ले आयोजन स्थल अशफाक उल्लाह खान स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

विदित हो कि विभागीय निर्देशानुसार बिहार दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम 22 से 23 मार्च को स्थानीय कलाकारों और राज्य के बाहर के कलाकारों/ सितारों की प्रस्तुति होगी।

कला, संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार, शिक्षा विभाग तथा जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार 22 -23 मार्च को बिहार दिवस उत्सव का आयोजन हो रहा है। बिहार दिवस पर राज्य के स्थापना के उपरांत उसके विकास की झलकियां विकास मेला में देखने को मिलेगी।साथ ही, स्थानीय कलाकार के द्वारा संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति होगी।

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि खगड़ा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होंगे तथा विकास मेला भी आयोजित होगा, जिसमे विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, लजीज व्यंजन का स्टॉल भी लगाए जा रहे है।

कार्यक्रम को दिव्य रूप दिया जा रहा है। खगड़ा स्टेडियम में तैयारियां हो रही है। विकास मेला के लिए स्टॉल तैयार किए जा रहे है। कार्यक्रम में आमजन समेत वीआईपी के बैठने की भी उत्कृष्ट व्यवस्था की जाएगी। गणमान्य, विशेष अतिथि, जन प्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *