Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

थम गया मोकामा और गोपालगंज में चुनावी शोर, तीन नवंबर को पड़ेंगे वोट।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के लिए आज प्रचार का शोर थम जाएगा। शाम 6:00 तक ही नेता चुनाव प्रचार कर सकेंगे। दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी। वहीं, आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान अपने-अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए रैली करेंगे। गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जा रहा है। मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं। वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है। उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है। दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *