सारस न्यूज टीम, पटना।
आधार कार्ड अपडेट के लिए पटना जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोगों को अपना आधार अपडेट कराने में सुविधा हो। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को अपील की कि किसी भी व्यक्ति को आधार बनाये हुए यदि 10 साल या अधिक हो गये हैं। तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट करा लें।
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पटना जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। इसमें विनियम व प्रावधानों के अनुसार आधार अद्यतीकरण, विभिन्न योजनाओं में आधार कार्ड का नियमानुसार उपयोग सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गयी और अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया।
इसमें उन्होंने कहा है कि आधार अपडेट की प्रक्रिया बहुत आसान है।
इसके लिए किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में पहचान के प्रमाण (पीओआइ) और पते के प्रमाण (पीओए) की मूल प्रति साथ लेकर जाएं और अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें। आधार अपडेट के लिए 50 रुपये बतौर शुल्क निर्धारित है।
डीएम ने कहा कि जिले में अधिक-से-अधिक बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाये। पांच एवं 15 वर्ष की उम्र पूरी करने पर बायोमीटरिक को अपडेट किया जाना आवश्यक है। सभी आधार केंद्रों पर आधार कार्ड अपडेट से संबंधित रेट चार्ट का प्रदर्शन रहना चाहिए। साथ ही आइइसी सामग्रियों का भी वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों-अंचलों एवं नगर निकायों में आधार केंद्र सक्रिय होना चाहिए।