सारस न्यूज, किशनगंज।
इंटर दाखिला में बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास छात्र और सीबीएसई, आईसीएसई के अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म होगा। मैट्रिक के छात्र पांच और सात नंबर के आवेदन फॉर्म भरेंगे। वहीं, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए छठ और आठ नंबर के फॉर्म होंगे। बोर्ड की मानें तो गलत फॉम भरने पर आवेदन रद्द हो सकता है। इस कारण बोर्ड ने इसकी जानकारी अभी ही दे दी है।
बता दें कि मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों के आवेदन फॉर्म पर कई जानकारी बिहार बोर्ड से ऑनलाइन ही ले लिया जाएगा। इसमें मैट्रिक के कुल अंक, स्कूल, छात्र का नाम आदि शामिल है। जबकि अन्य बोर्ड के छात्रों को आवेदन फॉर्म में सारी जानकारी भरनी होगी। इस कारण बोर्ड ने अलग-अलग आवेदन फॉर्म रखा है।
राज्यभर में छात्र वसुधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा सकते हैं। मैट्रिक उत्तीर्ण जो छात्र सहज वसुधा केंद्र से फॉर्म भरते हैं तो उन्हें पांच नंबर का फॉर्म भरनी होगी। जबकि छात्र डीआरसीसी से सात नंबर का फॉर्म भरेंगे। सीबीएसई के साथ अन्य राज्य बोर्ड के छात्र वसुधा केंद्र पर छह नंबर और डीआरसीसी से आठ नंबर का फॉर्म भरेंगे।
बोर्ड की ओर से जिलावार कॉलेज और स्कूलों की संकाय वार सूची जारी की थी। साथ ही बोर्ड ने सीटों को लेकर कॉलेज और स्कूलों से आपत्ति मांगी थी। आपत्ति देने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल था। बोर्ड सूत्रों की मानें तो कॉलेज या स्कूलों से प्राप्त आपत्ति के अनुसार सीटों का संशोधन कर फाइनल सूची जारी की जाएगी। इसके साथ नामांकन फॉर्म भरने की तिथि जारी की जाएगी। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। छात्र इच्छा के अनुसार कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं।