Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईडी की कार्रवाई के विरोध में धरना पर बैठे बिहार के कांग्रेसी नेता।

सारस न्यूज टीम, पटना।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी के समन के विरोध में बिहार कांग्रेस के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को पटना में बिस्कोमान भवन के नजदीक प्रवर्तन निदेशालय के निकट कांग्रेस नेता धरना पर बैठ गए। जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने की। प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व में एलान कर दिया था कि जितने वक्त तक ईडी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए कार्यालय में रोकेगी, कांग्रेस का धरना उतने वक्त तक जारी रहेगा।

सोमवार की सुबह की कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर पहुंच गए और उन्होंने यहां धरना प्रारंभ किया। नेताओं के आरोप हैं कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआइ जैसी जांच एजेंसियों के जरिए अपने विरोधियों पर शिकंजा कसना चाहती है। राहुल गांधी पूरे देश में घूम-घूमकर पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं। इस वजह से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है। पटना में आयोजित धरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. शकील अहमद, मदन मोहन झा, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, महिला कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण समेत पार्टी के सभी कोषांग के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *