• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पूर्णिया अभियान होगा प्रारंभ, मक्का और मखाना पर होगा फोकस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पूर्णिया अभियान प्रारंभ होगा। नये उद्यमियों को स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पूर्णिया को प्रोडक्शन हब बनाने का यह अभियान होगा। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। मक्का और मखाना पर उनका फोकस है। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण तथा मार्केटिंग बढ़ाने के लिए प्रयास किया जायेगा। पूर्णिया में मक्का फसल के बढ़ते उत्पादन के मद्देनजर मक्का को ग्लोबल सप्लाई चेन से जोड़ते हुए प्रसंस्करण, विपणन और निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग विभाग एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में की गयी। कृषि एवं उद्योग के क्षेत्र में नये सोच के साथ पदाधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया। एप्पल, एप्पल बेरी, रेड-लेडी, संतरा, अनानास, स्ट्राबेरी, गेंदा आदि जैसे हाई-वेल्यू फसल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। राईपनिंग चेम्बर सहित कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे कमाया जाये तथा पूर्णिया में हो रहे फलों एवं सब्जियों की खेती का उपयोग व्यापार के क्षेत्र में कैसे किया जाये, इसको ध्यान में रखकर प्रयास किया जाएगा। प्राईमरी प्रोसेसिंग का लक्ष्य बनाकर प्लानिंग के तहत कार्य किया जाएगा। सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं, सब्सिडी से फल-सब्जी एवं हाई-वेल्यू फसल की खेती एवं व्यवसाय की जानकारी दी जायेगी। संबंधित किसानों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए खेती एवं व्यवसाय को और बेहतर किया जाएगा। ग्रेडिंग, सार्टिंग्स एवं वेल्यू एडिशन के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। आत्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सौजन्य से किसानों एवं व्यापारियों का एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों का सर्टिफिकेशन कराने हेतु निर्देश दिया गया है।

पूर्णिया के जिलाधिकारी ने नयी पहल कर उन्होंने उद्यमियों को आईडिया और सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। टैक्सटाईल, फूटवेयर, उद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण व्यवसाय के उद्देश्य से जो भी उद्यमी ईकाई लगाना चाहते हैं, वह अपने आइडिया को ई-मेल आईडी (dicpurnia@gmail.com) एवं वाट्सएप्प नं0-8539821411 पर साझा कर सकते हैं।
वहीं उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त साहिला, अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल, डीआरडीए निदेशक नीरज नारायण पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *