Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एआईएमआईएम के पूर्व विधायक कमरूल होदा राजद में हुए शामिल।


सारस न्यूज, किशनगंज।

एआईएमआईएम के पूर्व विधायक रहे कमरूल होदा शुक्रवार को आरजेडी में शामिल हो गए। वे एआईएमआईएम के कई नेताओं के साथ खगड़ा सर्किट हाउस में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावे एआईएमआईएम के अन्य नेता एआईएमआईएम के बिहार ट्रेजरर सैयद मजहरुल हसन, एमआईएम बिहार सचिव गुलाम शाहिद, जिला सचिव शाहिद रब्बानी सहित अन्य ने राजद का दामन थाम लिया।

आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार शाहनवाज आलम ने कहा कि आने वाले चुनाव में राजद और मजबूत होगा। उन्होंने एआईएमआईएम छोड़ राजद की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व विधायक कमरुल होदा सहित सबों का स्वागत किया। राजद की सदस्यता लेने बाद पूर्व विधायक कमरुल होदा ने कहा कि सीमांचल का विकास राजद ही कर सकती है न की एआईएमआईएम।

इसी लिए समर्थको और शुभ चिंतकों की मांग पर राजद की सदस्यता ग्रहण किया है। उन्होंने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पर भी जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर बायसी विधायक रुकनुद्दीन, राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, वरिष्ठ राजद नेता देवेन यादव, वरिष्ठ राजद उस्मान गनी, शाहिद रब्बानी, प्रमोद कुमार, समसूज्जमां उर्फ पप्पू , मजहर आलम, मोहम्मद लाल, इदु आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *